सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी ज़्यादा शेयर किया जा रहा है, साथ ही दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के पुतले में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी धोती में ही आग लग गई. भास्कर मिश्रा नाम के एक यूज़र ने 5 मई 2024 को ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कर्नाटक में मोदी का पुतला जलाते समय पाँच काग्रेसियों की लुंगी में लगी आग…. !भूल गये ! पुतला भी है तो किसका है…! इस बार नियति ने थोड़ा सा मजाक कर दिया बस.”
कर्नाटक में मोदी का पुतला जलाते समय पाँच काग्रेसियों की लुंगी में लगी आग…. !
भूल गये ! पुतला भी है तो किसका है…! इस बार नियति ने थोड़ा सा मजाक कर दिया बस…!
🤣🤣🔥🔥💥💥😅😅Source – By Social Media pic.twitter.com/93dORM2GdI
— Bhaskar Mishra (@Bhaskar_m11) May 4, 2024
और भी कई यूज़र्स ने हाल में ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3)
2019 में हुआ था वायरल
2019 में ये क्लिप एक बंगाली कैप्शन के साथ वायरल हुआ था जिसका हिंदी अनुवाद है, “कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने के बाद अपनी लुंगी में आग लगा दी. पेट्रोल छूते ही आग तेज हो गई. आप जितना तेज़ दौड़ेंगे, आग उतनी ही तेज़ होगी. ताज़ा ख़बरों में कई लोग अस्पताल में हैं. देखिये ये अद्भुत लुंगी डांस.” फ़ेसबुक पेज ‘आई सपोर्ट बीजेपी फॉर बंगाल’ पर, ये वीडियो 20 मई को पोस्ट किया गया था और इसे 25 हज़ार बार देखा गया.
उस समय ये वीडियो फ़ेसबुक पर इसी बंगाली टेक्स्ट के साथ वायरल था.
कुछ यूज़र्स ने इसे अंग्रेजी टेक्स्ट के साथ भी शेयर किया था.
व्हाट्सऐप पर ये क्लिप इस मेसेज के साथ वायरल हुई थी – “कर्नाटक में मोदी जी का पुतला जलाने गए कांग्रेसियों के 5 जनों के धोती में लगी आग मोदी जी के पुतले में भी कितना दम है.” ये सुझाव दिया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को आग लगाकर उनका विरोध कर रहे थे. पुतला जलाने की कोशिश करते समय कार्यकर्ताओं ने ग़लती से खुद की धोती में आग लगा लिया.
ये वीडियो फ़ेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर इसी दावे के साथ शेयर किया गया था.
फैक्ट चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वीडियो 2012 का है और ये घटना कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी का पुतला जलाने से संबंधित नहीं है. हमें केरल स्थित क्षेत्रीय मीडिया आउटलेट्स का एक एक्सटेंडेड वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये केरल छात्र संघ (KSU) के कार्यकर्ता हैं जो दक्षिणी केरल के पथानिमथिट्टा ज़िले में स्थित MG यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. न्यूज़ रिपोर्ट का वीडियो नीचे पोस्ट किया गया है:
7 मई को तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने के लिए भाजपा समर्थक सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा एक पुराना, असंबंधित वीडियो फिर से शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.