सोशल मीडिया पर ड्रोन से रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो शेयर कर इसे कोलकाता RG कर रेप और हत्या के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन का बताया जा रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में प्रख्यात बंगाली कवि द्विजेंद्रलाल रॉय की देशभक्ति गीत ‘धोनो धन्नो पुष्पे भोरा’ गाया जा रहा है. दावा है कि कोलकाता मामले में न्याय की मांग करने के लिए एकजुट होकर लोग बड़ी संख्या में कैंडल मार्च के लिए बाहर निकले हैं. ABVP से जुड़े देबोजित सरकार ने ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है.
History has been created!
The people of entire Kolkata took to the streets today. It is impossible to stop this movement until Tilottama gets justice#RGKarProtest pic.twitter.com/BEYdRUnWiV— ᴅᴇʙᴀᴊɪᴛ ꜱᴀʀᴋᴀʀ🇮🇳 (@debajits3110) September 4, 2024
बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया था. बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है. (आर्काइव लिंक)
बीजेपी प्रवक्ता प्रत्यूष कान्त ने भी ये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
Last night, West Bengal erupts in #JusticeForRGKar protest with Dwijendralal Ray’s patriotic classic, ‘Dhana Dhanyo Pushpe Bhora’.. pic.twitter.com/drYUVVRFoJ
— Pratyush Kanth (@PratyushKanth) September 5, 2024
फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो शेयर किया और ऐसा ही दावा किया.
फैक्ट चेक
हमने देखा कि कई लोग इस वीडियो बांग्लादेश का बता रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हमने की-वर्डस सर्च किया. हमें यूट्यूब पर 11 अगस्त, 2024 को एक बांग्लादेशी यूज़र द्वारा पोस्ट किया हुआ यही वीडियो मिला. इसके कैप्शन के मुताबिक, उत्तरा में आज मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. उत्तरा, बांग्लादेश की राजधानी ढाका से सटा एक शहर है.
आगे सर्च करने पर हमें 9 अगस्त को फ़ेसबुक पर शेयर किया हुआ यही वीडियो मिला. यहां भी इसे उत्तरा में शहीदों को श्रद्धांजलि दिए जाने का दृश्य बताया गया था. यानी, ये वीडियो कोलकाता RG कर घटना के खिलाफ प्रदर्शन का हो ही नहीं सकता क्यूंकि ये घटना 9 अगस्त को हुई थी और ये वीडियो इस दिन से ऑनलाइन मौजूद है.
9 अगस्त को ही एक्स पर इस वीडियो के साथ कैन्डल मार्च का एक अन्य वीडियो भी पोस्ट किया गया है. एक बांग्लादेशी यूज़र ने इन्हें पोस्ट करते हुए लिखा है, “उत्तरा फ्रेंड्स क्लब में आज मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रगान गाया गया.”
candlelight vigil and national anthem ceremony today at uttara friend’s club as the whole community came together to remember the martyrs pic.twitter.com/RkkXGb5sMj
— faiyaz 🇧🇩 (@catstits) August 9, 2024
हमने देखा कि बांग्लादेशी न्यूज़ चैनल पर भी 9 अगस्त 2024 को हुई इस श्रद्धांजलि सभा को कवर किया गया था. की-वर्डस सर्च से हमें एक 8 अगस्त की एक फ़ेसबुक पोस्ट मिली जिसमें 9 अगस्त को होने वाली इस ईवेंट की जानकारी थी. इसमें भी लोकैशन उत्तरा फ्रेंड्स क्लब बताया गया है.
कुल मिलाकर, बांग्लादेश में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का वीडियो RG कर घटना के खिलाफ़ प्रदर्शन का बताकर शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.