सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गाड़ियों को सड़क के बीच एक बड़े गड्ढे से गुज़रते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को मुंबई का बताकर शेयर किया जा रहा है.

इस विडियो को मुंबई का बताने वालों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है.

बिलासपुर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल दीपांशु काबरा ने भी ये वीडियो ट्वीट किया और कई लोगों को रिप्लाई दिया कि यह मुंबई का ही है.

ऑल्ट न्यूज़ को इसके वेरिफ़िकेशन की कई रिक्वेस्ट भी आईं.

फ़ैक्ट-चेक

इस वीडियो के नीचे दाईं तरफ़ “小强兄弟 123” का लोगो बना हुआ है.

गूगल सर्च में कीवर्ड ढूंढने पर ये हमें चीन की एक वीडियो शेयरिंग वेबसाइट बिलीबिली पर ले गया जहां ये वीडियो 2017 में अपलोड किया गया था. वीडियो में लोग आपस में जो बात कर रहे हैं वह भारतीय भाषा में नहीं है.

वीडियो में और भी कई ऐसी क्लू हैं जिससे पता चलता है कि यह चीन का है. पीछे दुकानों में लगे बैनर पर चीन की भाषा लिखी हुई है.

इस क्लिप में एक FAW JH6 ट्रक भी दिख रहा है. FAW चीन की एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर चैंगचुन में है.

यानी कि यह वीडियो चीन का है जिसे मुंबई की सड़क पर पॉटहोल बता कर लोग शेयर कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.