कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की डंडों से क्रूरतापूर्ण पिटाई का एक वीडियो, फेसबुक पर कई यूजर्स और पेजों द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ संदेश में लिखा है, “#हरियाणा, : मुस्लिमों की पिटाई करते और पाकिस्तान जाने के लिए कहते #गुड़गांव भाजपा कार्यकर्ता – (अनुवाद)।” दावा किया जा रहा है कि ये भाजपा कार्यकर्ता हरियाणा के गुड़गांव में एक मुस्लिम को पीट रहे और उसे पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं। फेसबुक पेज कशूर कुल्चर (Kashur Kulture) ने 23 मार्च को इसी कैप्शन के साथ यह वीडियो पोस्ट किया, जिसे 6,000 से अधिक बार शेयर और 55,000 बार देखा गया है।
ऐसा ही दूसरा पोस्ट, फेसबुक पेज, सूर्या न्यूज़, का है जिसे करीब 66,000 बार देखा और 6,400 बार शेयर किया गया है।
साम्प्रदायिक मामला नहीं
ऑल्ट न्यूज़ ने, ऑनलाइन कनवर्टर Filezigziag का उपयोग करते हुए इस वीडियो को कई फ्रेमों में तोड़ा और कुछ महत्वपूर्ण फ्रेमों की रिवर्स इमेज सर्च की तो पाया कि पिटाई करने वाले वे लोग एक कुख्यात ‘फ्रैक्चर गैंग‘ के सदस्य हैं।
13 मार्च, 2019 को दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में दिए गए वीडियो के नीचे पोस्ट किए गए कैप्शन के अनुसार, फरीदाबाद पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो डर फैलाने के लिए, अपने हमले को फिल्माने और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कुख्यात थे। NDTV द्वारा 13 मार्च, 2019 को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है, “हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने कुख्यात ‘फ्रैक्चर गैंग’ के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें इनका नेता भी शामिल है। अपने दुश्मनों के अंग तोड़ने की कुख्यात हरकते से इस गैंग का यह नाम पड़ गया – (अनुवाद)।” यह गिरोह मुख्य रूप से फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में काम करता था।
नीचे पोस्ट किए गए वीडियो में 0:50वें मिनट पर, दिल्ली आज तक ने वायरल वीडियो के बारे में बताया, जब इस महीने, यह गिरोह गिरफ्तार किया गया था।
इस हमले के पीछे गिरोह का कोई राजनीतिक जुड़ाव और सांप्रदायिक मकसद तो नहीं है, यह पता करने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया। फ्रैक्चर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए चली जांच में अहम भूमिका निभाने वाले सेक्टर-85 के क्राइम ब्रांच प्रभारी, सुमेर सिंह ने ऑल्ट न्यूज़ से बातचीत में कहा, “यह पूरा झूठ है। इस अपराध में कोई हिंदू-मुस्लिम एंगल नहीं है। आरोपी और पीड़ित दोनों हिंदू हैं। इसके अलावा, इसका किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है – (अनुवाद)।” बूमलाइव ने इसे पूर्व में खारिज किया था।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक मुस्लिम की पिटाई और उसे पाकिस्तान जाने के लिए कहने के रूप में, हरियाणा में एक गिरोह द्वारा किए गए हमले का एक असंबद्ध और भ्रामक वीडियो शेयर किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.