एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स के पैर में गोली लगी है. और पुलिस उसे कंधे के सहारे कहीं ले जा रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे शख्स आदिल है जिसने आजमगढ़ में तमंचे के बल पर दुर्गा पूजा पंडाल हटाने की धमकी दी थी जिसे ‘पुलिस ने सबक सिखाया’.
इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए कुमार दिग्विजय ने यही दावा किया है. इसे आर्टिकल लिखे जाने तक 7 लाख से ज़्यादा बार देखा और 26 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
एक और फ़ेसबुक यूज़र विनीत शर्मा ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दुर्गा पूजा पंडाल हटाने की धमकी देने वाले शख्स का नाम आदिल उर्फ़ अंसार अहमद है. इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक पर 2.5 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
बंटी राजपूत नाम के यूज़र ने भी ये वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया. इसे आर्टिकल लिखे जाने तक 25 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को एबीपी न्यूज़ के एडिटर पंकज झा का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए बताया गया कि नोएडा में लिफ़्ट देकर लूटपाट करने वाले बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी.
#नोएडा में कार में लिफ़्ट देकर लूटपाट करने और जबरन #ATM से रूपये निकलवाने वाले इंटर स्टेट गैंग के 4 बदमाश आज पुलिस @noidapolice से मुठभेड़ के बाद पकड़े गए. बीते दिनों पुलिस ने शहर के कई इलाक़ों में लोगों से अनजान व्यक्ति से लिफ़्ट न लेने की अपील भी की थी pic.twitter.com/ZtVb3Go7H5
— पंकज झा (@pankajjha_) October 17, 2021
आगे, की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी का एक ट्वीट मिला. 17 अक्टूबर के इस ट्वीट में वायरल वीडियो वाले बदमाशों की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि पुलिस ने गाड़ी में लिफ्ट देकर लोगों को घायल करने व उन्हें लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़ की.
थाना बीटा-2 क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस व गाड़ी में लिफ्ट देकर लोगों को पेंचकस मारकर घायल व लूट करने वाले अंतराज्यीय बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 04 बदमाशों के पैर में लगी गोली,घायल/गिरफ्तार, कब्जे से करीब 01 लाख रुपये नकद, 17 पेंचकस, कार व अवैध हथियार बरामद। pic.twitter.com/wzmqzq1W0h
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 17, 2021
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें TV9 भारतवर्ष, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान, ज़ी न्यूज के आर्टिकल्स मिले. इनके मुताबिक, गिरफ़्तार किये गए अपराधियों के नाम आनंद वर्मा, शिव कुमार वर्मा, बबलू वर्मा व दीपक वर्मा हैं.
जांच करते हुए ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि वीडियो का दुर्गा पूजा पंडाल से कोई संबंध नहीं है. साथ ही, मुठभेड़ में घायल हुए अपराधियों में से किसी का नाम आदिल उर्फ़ अंसार अहमद नहीं है. इसे झूठे दावे व सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया गया.
अमित शाह का भ्रामक दावा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी, देखिये
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.