कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर (पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी) के साथ रेप और हत्या के एक हफ़्ते बाद, हत्या की परिस्थितियों के बारे में ऐसे कई सिद्धांत चर्चा में सामने आए हैं. सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप पर पीड़िता के शरीर में लगभग 150 ग्राम सीमन पाए जाने का दावा वायरल है. कुछ मीडिया आउटलेट्स ने भी इस पर रिपोर्ट की.

16 अगस्त को पब्लिश मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में सुबर्णा गोस्वामी नामक एक फ़िजिशियन ने दावा किया कि पोस्टमार्टम (PM) एग्जामिनेशन के दौरान शरीर में 150 ग्राम सफेद लिक्विड पाया गया जो वीर्य (सीमन) जैसा लगता है.

इंटरव्यू में लगभग 23 मिनट पर बरखा दत्त ने सुबर्णा गोस्वामी से पूछा कि क्या अपराधी एक से ज़्यादा हो सकते हैं. डॉक्टर का दावा था कि पीड़िता के मां-बाप ने उनके साथ असली पोस्टमार्टम रिपोर्ट शेयर की थी. इसमें बताए अलग-अलग चोटों के बारे में बात करने के बाद, उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने योनि के अंदर से सफेद गाढ़ा चिपचिपा तरल पदार्थ भी जमा किया जिसका वजन 151 ग्राम.. 151 ग्राम था. और भले ही ये शरीर के किसी अन्य तरल पदार्थ जैसे योनि स्राव या आप जानते हों कि शायद बलगम या कुछ अन्य ऊतकों के साथ मिले हो, लेकिन वीर्य की इतनी मात्रा.. ये वीर्य ही लगता है.. इसे फ़ोरेंसिक लैब में ही साबित किया जाना है. लेकिन ये सफेद गाढ़ा चिपचिपा तरल पदार्थ वीर्य जैसा लगता है क्योंकि वहां पेनीट्रेशन हुआ था…ये साफ तौर पर लिखा है कि हाइमन 10 o’clock के पोजीशन में टूट गया था… और वहां पेनीट्रेशन हुआ था. तो ये वीर्य ही होगा, वीर्य के अलावा कुछ नहीं. तो इतनी मात्रा में वीर्य.. किसी एक बलात्कारी से नहीं निकल सकता. इसमें कई बलात्कारियों के शामिल होने की पूरी संभावना है…”

सुबर्णा गोस्वामी ऑल इंडिया फ़ेडरेशन ऑफ़ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल महासचिव हैं. यूट्यूब पर वीडियो को 44 हज़ार बार देखा गया है. सुबर्णा गोस्वामी द्वारा की गई टिप्पणियों को न्यूयॉर्क टाइम्स, इंडिया टुडे, बिजनेस टुडे, द टाइम्स ऑफ़ इंडिया और फ़र्स्टपोस्ट सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने प्रसारित किया.

ये दावा पीड़िता के वकील ने कोर्ट में दायर याचिका में भी किया था. याचिका में संबंधित पॉइंट में कहा गया है, “हाइमन में 150 मिलीग्राम वीर्य की मौजूदगी, ये मात्रा एक से ज़्यादा व्यक्तियों की संलिप्तता का संकेत देती है जिससे सामूहिक बलात्कार के संदेह की पुष्टि होती है.”

परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील, वरिष्ठ CPI (एम) नेता विकास रंजन भट्टाचार्य ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर में 150 मिलीग्राम सफेद लिक्विड पाया गया था. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कभी ये दावा नहीं किया कि वो तरल पदार्थ वीर्य था.

ये दावा एक्स (ट्विटर) पर वायरल है. यहां कुछ ट्वीट्स हैं जिनमें दावा किया गया है कि पीड़िता के शरीर में 150 ग्राम वीर्य पाया गया था:

This slideshow requires JavaScript.

ये दावा फ़ेसबुक पर भी वायरल है. यहां कुछ पोस्ट दिए गए हैं जिनमें इसका ज़िक्र है:

This slideshow requires JavaScript.

इंस्टाग्राम पर, एक टेम्प्लेट में यही दावा किया गया है जिसे ‘स्टोरी’ के रूप में 3.4 मिलियन से ज़्यादा बार शेयर किया गया था.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ पुलिस सूत्रों के माध्यम से पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एक्सेस किया.

रिपोर्ट में शरीर के अलग-अलग हिस्सों जैसे वक्ष, पेट, कपाल और रीढ़ की हड्डी और अन्य के अनुरूप कई कॉलम शामिल हैं. हर रॉ में, फिर से, मस्तिष्क, पेट, फेफड़े, गुर्दे और प्लीहा जैसे अलग-अलग अंगों और हिस्सों के लिए कई कॉलम हैं. इनमें से कई कोशिकाओं में, संबंधित अंग का वजन शॉर्टनेम ‘Wt’ का इस्तेमाल करके बताया गया है. उदाहरण के लिए, हृदय का वजन “Wt- 212gm” बताया गया है, और प्लीहा का वजन “Wt- 90gm” बताया गया है.

‘बाहरी और आंतरिक जननांग’ नामक सेल में कहा गया है, ”जैसा कि नोट किया गया है. एंडोकर्विकल कैनाल के अंदर सफेद गाढ़ा चिपचिपा तरल मौजूद होता है, जिसे जमा किया गया है जैसा कि उपर नोट किया गया है. वजन-151 ग्राम.”

ऐसा लगता है कि जिन लोगों ने शुरू में 150 ग्राम वीर्य का दावा किया था, उन्होंने शायद उपरोक्त वाक्य को ग़लत समझा, जिससे पता चलता है कि गाढ़े तरल का वजन 150 ग्राम था. हालांकि, यहां बताया गया वजन ‘बाहरी और आंतरिक जननांग’ का है.

ऑल्ट न्यूज़ ने एक फ़ोरेंसिक विशेषज्ञ से बात की जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर हमें बताया, “आमतौर पर वीर्य को ML (मात्रा) में मापा जाता है, ग्राम (वजन) में नहीं. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हृदय, लीवर, किडनी, प्लीहा आदि सहित अन्य अंगों का वजन ग्राम में है. 151 ग्राम आंतरिक और बाह्य जननांग का सामूहिक वजन है. रिपोर्ट में कहीं भी ये ज़िक्र नहीं है कि दावे के अनुसार 150 मिलीग्राम वीर्य बरामद किया गया था.”

कोलकाता पुलिस ने भी प्रेस ब्रीफिंग में इस दावे को ग़लत बताया.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ये भी कहा, “ये आंतरिक आंत या प्रजनन अंगों का कुल वजन था. इसका पाए गए शारीरिक तरल पदार्थ से कोई लेना-देना नहीं है.”

कुल मिलाकर पीड़िता के पक्ष के जिन लोगों ने ऐसा दावा किया था, उन्होंने पोस्टमॉर्टम को ग़लत तरीके से पढ़ा था, जिसके बाद ये अफवाह सोशल मीडिया शेयर किया जाने लगा. इससे गैंग रेप के सिद्धांतों को आगे बढ़ाया गया. हालांकि, एक से ज़्यादा आरोपियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और इस मामले की जांच CBI कर रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के शरीर में 150 ग्राम वीर्य पाए जाने का दावा झूठा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: