9 जून 2019 को इंडोनेशिया के उत्तर सुमात्रा के सिनाबंग पर्वत में विस्फोट हुआ. इससे आकाश में काफ़ी वक़्त तक घना धुआं छाया रहा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि ये उसी बुरी स्थिति का दृश्य है.

2019 से शेयर

RPG ग्रुप के प्रमुख हर्ष गोयनका ने ये वीडियो जून 2019 में शेयर किया था.

अन्य कुछ लोगों ने भी ये वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पानी के बीच राख का विशाल धुआं धीरे-धीरे आसपास के सभी क्षेत्रों को घेर लेता है.

ये वीडियो फ़ेसबुक पर भी वायरल है.

एनीमेटेड वीडियो

InVID के जरिये इस वीडियो को कई फ़्रेमों में तोड़कर इनका रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अक्टूबर 2017 में ब्रिटेन के मीडिया संगठन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला. इस रिपोर्ट में अभी वायरल हो रहा वीडियो दिखता है.

एक्सप्रेस के मुताबिक, ज्वालामुखी विस्फ़ोट का ये एक एनीमेटेड वीडियो है. अर्थात ये कम्प्यूटर के ज़रिये बनाया गया वीडियो है. “एक ऑस्ट्रेलियन भूविज्ञानी, जो न्यूजीलैंड में सुपर-ज्वालामुखियों के जोखिम पर शोध कर रहे थे, उनके पास प्रोड्यूसर्स की एक टीम थी. उन्होंने ये दिखाने के लिए कि विस्फोट कितना भयानक हो सकता है, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड के तट पर ज्वालामुखी के विस्फोट का एक एनीमेटेड वीडियो बनाया.”

एक लोकल न्यूज़ संगठन NZ Herald ने भी इस रीसर्च प्रोजेक्ट की रिपोर्टिंग की थी.

सिनाबंग पर्वत विस्फोट

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिनाबंग पर्वत में हुए विस्फोट के असली वीडियो से अलग है और ये साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का 9 जून 2019 को इंडोनेशिया में हुई विस्फोट की घटना से कोई लेना-देना नहीं है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.