भाजपा के कई नेताओं ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि दे रहे और दुआ कर रहे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इसे शेयर करते हुए ये दर्शाने की कोशिश की कि शाहरुख़ खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका. वीडियो शेयर करने वालों में हरियाणा आईटी सेल के राज्य प्रभारी अरुण यादव और भाजपा प्रवक्ता गौरव गोयल शामिल हैं.
क्या इसने थूका है ❓ pic.twitter.com/RZOa2NVM5I
— Arun Yadav (@beingarun28) February 6, 2022
Education doesn’t make everybody a “Gentleman” ??
Is he spitting ?? If so then extremely disrespectful… pic.twitter.com/KPBiY3XBPN
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) February 6, 2022
इसे विश्व हिन्दू परिषद् के प्रवक्ता विनोद बंसल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एम नागेश्वर राव ने भी ट्वीट किया.
ये थूका है, फूंका है या इस्लामी प्रार्थना का कोई नायाब तरीका है!! ये तो #ShahRukhKhan को ही बताना पड़ेगा किंतु क्या ये सब करना यहां उचित था? pic.twitter.com/67KGC7et8C
— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) February 6, 2022
सुरेश चव्हाणके ने भी अपने चैनल सुदर्शन न्यूज़ पर इस दावे को बढ़ाया कि शाहरुख़ खान ने दिवंगत गायिका के पार्थिव शरीर पर थूका.
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) February 6, 2022
ऑल्ट न्यूज़ को इस बात की सच्चाई जानने के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं.
दुआ पढ़ रहे थे शाहरुख़ खान
जाहिर तौर पर, शाहरुख़ खान लता मंगेश्वर के पार्थिव शरीर पर थूक नहीं रहे हैं. वो फ़ातिहा पढ़कर फूंक मार रहे हैं. ये भारतीय उपमहाद्वीप में मुसलमानों के बीच दुआ पढ़ने का आम तरीका है. ऑल्ट न्यूज़ ने इस्लामिक जानकार और जमीयत उलमा-ए-हिंद के महमूद गुट के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदानी से बात की. उन्होंने भी इस बात को कंफ़र्म किया.
असल में कई दूसरे इस्लामी जानकारों ने भी ये स्पष्ट किया है कि ये एक आम प्रथा है जो काफी मशहूर है.
Did Shah Rukh Khan ‘spit’ on #LataMangeshkar‘s mortal remains?
Darul Uloom Farangi Mahal spokesperson Maulana Sufiyan Nizami rubbishes allegations; states Bollywood star @iamsrk was ‘blowing air’, a common practice in Islam to ward off evil spirits. pic.twitter.com/EsXCeu4c1m
— Asianet Newsable (@AsianetNewsEN) February 7, 2022
एक प्रभावशाली मुस्लिम अभिनेता होने की वजह से शाहरुख़ खान को अक्सर भाजपा के सदस्यों और समर्थकों द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है. ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी ऐसी कई ग़लत जानकारियों का डॉक्यूमेंटेशन किया है जिसमें उन्हें पाकिस्तान समर्थक के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी.
COVID-19 महामारी के दौरान एक संगठित अभियान चलाया गया था जिसमें न सिर्फ जानबूझकर वायरस फ़ैलाने के लिए मुसलमानों को दोषी ठहराया गया, बल्कि उन्हें ‘गंदगी से रहने’ के रूप में भी दर्शाया गया. ऑल्ट न्यूज़ ने पिछले साल नवंबर में इसी तरह के एक दावे को खारिज़ किया था जिसमें भाजपा के सदस्यों ने दावा किया था कि एक काज़ी ने खाने पर थूका था. जबकि उन्होंने बरकत (समृद्धि) और भलाई के लिए खाने पर फूंक मारी थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.