“ये वही सचिन पायलेट हे जो राजस्थान मे मुखियमत्री बनने का हे इसने मोदी जी के पोस्टर पर उनके चेहरे पर काला कर रहा है इसको इतना फलाओ कि कल तक हर न्युज चेनल पर आ जाए।” इस संदेश के साथ पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुँह काला करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है, जिसमें सफ़ेद कुर्ता पायजामा पहने हुए एक व्यक्ति को देखा जा सकता है।
ये वही congresi हे ..मोदी जी के पोस्टर पर उनके चेहरे पर काला कर रहा है इसको इतना फलाओ कि कल तक हर न्युज चेनल पर आ जाए
Posted by Namo Narendra Modi ji on Thursday, 13 December 2018
ये पोस्ट फेसबुक पेज नमो नरेंद्र मोदी जी का है। इस पेज के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। कई लोगों ने फोटो और समान मैसेज के साथ इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है।
यह व्यक्ति सचिन पायलट नहीं
पोस्टर को काला करने वाला आदमी सचिन पायलट नहीं है, और ये तस्वीर हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव की भी नहीं है। एक लोकप्रिय मराठी दैनिक अखबार लोकसत्ता में यह तस्वीर 11 अक्टूबर, 2018 के रिपोर्ट में छपी थी। महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने पेट्रोल दाम में बढ़ोतरी के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर को काला किया था। ये विरोध प्रदर्शन मुंबई में हुआ था और इसे महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने आयोजित किया था।
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया है कि गलत और झूठी जानकारी सिर्फ चुनाव के पहले ही नहीं होती, पर मतदान और फैसले की घोषणा के बाद भी जारी रहती है। कर्नाटक चुनावों के समय भी यही हुआ था। लेकिन इस बार चुनावों के बाद भी गलत खबरों का दौर थम नहीं रहा, बल्कि काफी जोर शोर से चल रहा है।
अनुवाद: ममता मंत्री के सौजन्य से
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.