सोशल मीडिया में वायरल एक संदेश में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के 6 वर्षों में विश्व बैंक के सारे लोन का भुगतान कर दिया है।
For 70 years India was the biggest borrower at the world Bank, Once every Indian born was a debtor at birth, the things…
Posted by Sarath Jayaprakash on Friday, 11 October 2019
साझा किये गए संदेश के मुताबिक, “पिछले 70 सालों में भारत विश्व बैंक का सबसे बड़ा क़र्ज़ लेने वाला देश बना है, पहले भारत में जन्म लेने वाला हर बच्चा जन्म से कर्ज़दार होता था, जो काम महान अर्थशास्त्री नहीं कर पाए वो एक चायवाले ने कर दिया, उसने भारत और भारत के भाग्य को बदल दिया, 6 साल के भीतर नरेन्द्रमोदी ने विश्व बैंक के सारे क़र्ज़ को चूका दिया। भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र में किया गया पूरा भुगतान, कौन है वह जो भारत में आर्थिक मंदी की बात कर रहा था? #UNLoanCleared #ModiHaiToMumkinHai” (अनुवाद)
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन के एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट का उपयोग करके इसका प्रचार किया जा रहा है।
For 70 years India was the biggest borrower at the world Bank, once every Indian born was a debtor, the things which great economists couldn’t do, a chaiwala did it, he changed India’s & Indian’s fate, @narendramodi did it in just 6 years as PM #UNLoanCleared #ModiHaiToMumkinHai pic.twitter.com/ZYGZ6VBasS
— Manojava Gururaj Galgali (@ManojavG) October 11, 2019
अकबरुद्दीन के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को व्हाट्सअप पर भी प्रसारित किया जा रहा है। ऑल्ट न्यूज़ को अपने अधिकृत एप पर इसकी तथ्य जांच करने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
तथ्य जांच
सोशल मीडिया का दावा विभिन्न पहलुओं से गलत है और इस लेख में हम इन सभी पहलुओं की पड़ताल करेंगे।
1. अकबरुद्दीन का ट्वीट संयुक्त राष्ट्र के लोन भुगतान से संबंधित है, नाकि विश्व बैंक से लिए गए लोन से
सैयद अकबरुद्दीन का 11 अक्टूबर का ट्वीट है, “सबका भुगतान किया जा चूका है। 193 में से केवल 35 राज्यों ने UN को भुगतान कर दिया है।” (अनुवाद)
All paid.
Only 35 States of 193 have paid all dues to @UN as of today…. pic.twitter.com/FKJaWKp0ti
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) October 11, 2019
यह खुद अपने आप में इस बात को साबित करता है कि अकबरुद्दीन संयुक्त राष्ट्र के लोन भुगतान करने की बात कर रहे थे, ना कि विश्व बैंक को लोन का भुगतान करने की।
11 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित ‘संयुक्त राष्ट्र की वित्तीय स्थिति’ पर एक रिपोर्ट, चार्ट (अकबरुद्दीन द्वारा ट्वीट भी) प्रकाशित किया गया है, जो उन देशों को सूचीबद्ध करता है, जिन्होंने 11 अक्टूबर 2019 तक अंतर्राष्ट्रीय निकाय के सभी मूल्यांकन बकाया का भुगतान किया है।
सयुंक्त राष्ट्र हर साल इस रिपोर्ट को साझा करता है। मई 2019 में जारी हुई पिछली रिपोर्ट यह दर्शाती है कि भारत ने सभी पैसों का भुगतान कर दिया था।
2. सयुंक्त राष्ट्र को भुगतान किये गए पैसे, लोन से संबंधित नहीं है
यह उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र को भुगतान किया गया धन लोन से संबंधित नहीं है। ये इसके प्रत्येक 193 सदस्य राष्ट्रों द्वारा अंतरराष्ट्रीय निकाय को निधि देने के लिए दिया जाने वाला एक अनिवार्य राशि हैं। संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों द्वारा किये जाने वाले भुगतान के अलावा, सदस्य ज़्यादा राशि का भुगतान भी कर सकते है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 17 में कहा गया है, “संगठन का खर्च महासभा द्वारा नियुक्त सदस्यों के रूप में दिया जायेगा।”-अनुवादित।
सैयद अकबरुद्दीन का बयान कि देश ने अपना सारा भुगतान कर दिया है इसका मतलब है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र के नियमित वार्षिक बजट, शांति स्थापना मूल्यांकन और ट्रिब्यूनल मूल्यांकन का पूरा भुगतान कर दिया है।
अगर सदस्य राष्ट्र समय पर योगदान नहीं करते हैं तो विश्व निकाय घाटे में चला जाता है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में कहा था, “सदस्य राज्यों ने 2019 में हमारे नियमित बजट कार्यों के लिए आवश्यक कुल राशि का केवल 70 प्रतिशत भुगतान किया है। इसका मतलब होता है कि सितम्बर के अंत तक यह 230 मिलियन डॉलर की नकदी की कमी में तब्दील हो जायेगा। हम महीने [अक्टूबर] के अंत तक बैकअप लिक्विडिटी रिज़र्व की कमी का जोखिम उठाते है।” (अनुवाद)
3. भारत ने अपने सभी लोन का भुगतान नहीं किया है
विश्व बैंक के डाटा के अनुसार, कर्ज देने वाली संस्था ने 2019 में भारत को 3277 मिलियन डॉलर या 3.2 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है। इसमें इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) और IDA (इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन) द्वारा दी गई प्रतिबद्धताएं भी शामिल है, जो विश्व बैंक का एक हिस्सा हैं।
नीचे दिया गया ग्राफ़ वित्तीय संस्थान द्वारा 2015 से अब तक की रकम को दर्शाता है।
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि भारत ने पिछले छह वर्षों में अपने सभी लोन का भुगतान कर दिया है। हालांकि, देश का स्वामित्व IDA के पास है, जो दुनिया के सबसे गरीब देशों की मदद करता है, 2014 से हाल के बीच 21 परियोजनाओं के लिए 1.1 बिलियन डॉलर से अधिक राशि की मदद पहुंचाई है।
इसके अतिरिक्त, भारत में 11 परियोजनाओं के लिए IBRD का 2.3 बिलियन डॉलर का बकाया है, जिनमें से नौ परियोजनाओं के लिए संप्रग सरकार के दौरान सहमति व्यक्त की गई थी।
विश्व बैंक द्वारा 26 मई, 2014 (जब पीएम मोदी ने पदभार संभाला) से स्वीकृत सभी परियोजनाओं की एक सूची यहां पर देखी जा सकती है। 88 परियोजनाओं में से, अधिकतम योजनाएं पूरी हो चुकी है या तो बाकि में कुछ कार्यरत है या तो विचाराधीन है।
अंतर्राष्ट्रीय ऋणदाता द्वारा अभी हाल ही में 30 सितंबर, 2019 को मान्यता दी गई योजना ‘ओडिशा इंटीग्रेटेड इरिगेशन प्रोजेक्ट फॉर क्लाइमेट रेसिलिएंट एग्रीकल्चर’ है। परियोजना का पूरा खर्च 235.50 मिलियन डॉलर है, जिनमें से IBRD ने 165 मिलियन डॉलर दिए है। यह ध्यान दिया जा सकता है कि विश्व बैंक द्वारा ही परियोजनाओं की राशि को स्वीकृति दी गई है और अभी तक इस पर हस्ताक्षर नहीं किये गए है।
इसलिए भारत ने विश्व बैंक को सभी लोन का भुगतान नहीं किया है। वास्तव में, 2016 में संगठन द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला कि भारत स्वतंत्रता के बाद से सभी देशों से अधिक लोन लेने वाला देश बना है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में ली गई लोन भी शामिल है। संरचना की ज़रूरतों के साथ एक विकासशील देश होने की वजह से भारत मुख्य रूप से परिवहन, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, ऊर्जा, सहित अन्य पर ध्यान केंद्रित करने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए विश्व बैंक पर निर्भर है। इनमें से कई योजनाओं का भुगतान, भुगतान सूची और बकाया राशि के कारण बाकि है। उदाहरण के लिए, ‘भारत: बिहार में शिक्षक प्रभाव को बढ़ाना’ यह योजना 2015 में हस्ताक्षरित की गई थीऔर यह 30 जून, 2020 को समाप्त होने वाली है। लेकिन अंतिम किस्त के भुगतान की तारीख 15 मई, 2040 है।
यह ध्यान देने लायक है कि सैयद अकबरुद्दीन द्वारा साझा किया गया स्क्रीनशॉट विश्व बैंक को लोन का भुगतान करने से संबंधित नहीं है बल्कि एक सदस्य के तौर पर सयुंक्त राष्ट्र को किया गया भुगतान है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.