सोशल मीडिया में नृत्य कर रही वृद्ध महिला का वीडियो इस दावे के साथ प्रसारित है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन है। फेसबुक पेज ‘सुषमा स्वराज जि राष्ट्रपति हो’, ने इस वीडियो को एक संदेश के साथ साझा किया है –“पीएम नरेंद्र मोदी की मां Hira ban” इस लेख को लिखते समय इस पोस्ट को करीब 78 हज़ार बार देखा और 1,253 बार शेयर किया गया है। यह ध्यान देने लायक है कि इस वीडियो को नवरात्री उत्सव के दौरान साझा किया गया है जब पश्चिमी राज्य में गरबा खेला जाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी की मां Hira ban
Posted by सुषमा स्वराज जि राष्ट्रपति हो on Saturday, 5 October 2019
एक फेसबुक उपयोगकर्ता ने भी इस वीडियो को समान दावे के साथ साझा किया है।
2017 से प्रसारित
यह समान वीडियो 2017 से सोशल मीडिया में प्रसारित है। पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने 20 अक्टूबर, 2017 को इस वीडियो को ट्वीट किया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि बुज़ुर्ग महिला हीराबेन मोदी है, उन्होंने लिखा, “97 साल की उम्र में भी दीपावली का इतना उत्साह।”-अनुवादित।
Spirit of Deepavali at tender age of 97. She’s mother of @narendramodi (Hiraben Modi -1920) celebrating Diwali at her own home👇🏼@SadhguruJV pic.twitter.com/HBXAzNXomC
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) October 20, 2017
महिला पीएम मोदी की माँ नहीं
यूट्यूब पर कीवर्ड्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस वीडियो को कई लोगों द्वारा अपलोड किया गया था। वीडियो को सबसे पहले 30 सितंबर, 2017 को ‘गरबा फीवर’ कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था।
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल उस समय की थी जब इसे किरण बेदी ने साझा किया था। जब कई उपयोगकर्ताओं द्वारा दावे को गलत बताया गया तब बेदी ने बाद में इस पर स्पष्टीकरण भी दिया था।
Am informed it’s mistaken identity @SadhguruJV. But salute to the mother with so much vigour. I hope i can be like her if/ when I am 96..! https://t.co/5llHN40tg8
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) October 20, 2017
नृत्य कर रही वृद्ध महिला और पीएम मोदी की माँ हीराबेन के चेहरे की तुलना करने पर भी यह पता चलता है कि वीडियो में दिख रही वृद्ध महिला पीएम मोदी की माँ नहीं है। हीराबेन मोदी का चेहरा गोल है जबकि नृत्य कर रही महिला के चेहरे का आकार अंडाकार है। इसके अलावा, हीराबेन द्वारा सभी सार्वजनिक तस्वीरों में चश्मे पहने गए है यहां तक की उन्होंने घर पर भी चश्मे पहन रखे हैं।
एक नृत्य कर रही वृद्ध महिला का वीडियो सोशल मीडिया में इस दावे से प्रसारित है कि यह महिला पीएम मोदी की माँ हीराबेन है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.