पानी से भरी हुई गली में चाय-नाश्ता कर रहे कुछ लोगों की एक तस्वीर सोशल मीडिया में दिल्ली की बताकर शेयर की जा रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि एक गली में घुटनों तक पानी भरा हुआ है और वहीं पर कुछ लोग टेबल-कुर्सी डालकर चाय पी रहे हैं. दिल्ली भाजपा के जनरल सेक्रेटरी और उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर रविंदर गुप्ता ने 26 जुलाई को ये तस्वीर ट्वीट की और लिखा, “#दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी का दिल से धन्यवाद जिन्होंने #किराड़ी विधानसभा को #लंदन बना दिया। यह देखिए किस प्रकार एक पूरा परिवार #लंदन की गली में बैठकर ” गरमा गरम चाय” और बिस्कुट का आनंद ले रहे है #केजरीवाल जी इससे अच्छे दिन मत दिखाना” रविंदर गुप्ता ने दावा किया है कि ये तस्वीर दिल्ली की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज़ भी कसा है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 2,800 से ज़्यादा लाइक और 850 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
#दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी का दिल से धन्यवाद जिन्होंने #किराड़ी विधानसभा को #लंदन बना दिया।
यह देखिए किस प्रकार एक पूरा परिवार #लंदन की गली में बैठकर ” गरमा गरम चाय” और बिस्कुट का आनंद ले रहे है🤣#केजरीवाल जी इससे अच्छे दिन मत दिखाना🙏 pic.twitter.com/vz9ZdMbvQe— Ravinder Gupta (@guptaravinder71) July 26, 2020
अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिरसा ने एक यूज़र द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा, “लंदन तो नहीं पर दिल्ली को वेनिस ज़रूर बना दिया है @ArvindKejriwal जी ने” हम आपको बता दें कि मनजिंदर सिरसा को पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर झूठे दावे करते हुए पाया गया है.
25 जुलाई को एक फ़ेसबुक यूज़र ने ये तस्वीर गुजरात के सूरत शहर की बताकर शेयर की.
फ़ैक्ट-चेक
रिवर्स इमेज सर्च करने पर पत्रकार और ‘लाइवमिंट’ के कॉन्ट्रिब्यूटिंग एडिटर सलिल त्रिपाठी का 27 जुलाई का एक ट्वीट मिला. त्रिपाठी ने बताया कि ये तस्वीर सूरत की नहीं बल्कि पंजाब की है. त्रिपाठी ने पंजाब के बरनाला ज़िले से आप विधायक गुरमीत सिंह के ट्वीट को रीट्वीट किया है.
दरअसल 18 जुलाई 2016 को गुरमीत सिंह ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए बताया कि पंजाब के मानसा ज़िले में खराब सीवेज सिस्टम को लेकर इन लोगों ने प्रदर्शन किया था.
गुरप्रीत सिंह के ट्वीट पर एक यूज़र ने रिप्लाइ करते हुए ‘पंजाब केसरी’ अखबार की एक क्लिप शेयर की थी. इस न्यूज़पेपर क्लिप में पानी में बैठे इन लोगों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, “मानसा में बारिश उपरांत एक झील रूपी गली में बैठ कर चाय की चुस्कियां लेकर बारिश का आनंद उठाते लोग।” इस ई-पेपर क्लिप में 18 जुलाई की तारीख दिखाई दे रही है.
2016 से दिल्ली की बताकर शेयर हो रही है ये तस्वीर
इस तस्वीर को 2016 से ही दिल्ली की बताकर शेयर किया जा रहा है. ‘@DaaruBaazMehta’ ने बिज़नेसमेन हर्ष गोयनका के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट 2016 में शेयर किया था. इस स्क्रीनशॉट में साफ़ दिख रहा है कि गोयनका ने पानी में बैठे लोगों की ये तस्वीर दिल्ली की बताते हुए शेयर की थी.
Pic 1 : @hvgoenka Spreading Lies and Propaganda against Delhi Govt
Pic 2 : Truth of Pic 1; From Mansa, Punjab— DaaruBaaz Mehta (@DaaruBaazMehta) July 20, 2016
2016 की ये तस्वीर, हाल में सोशल मीडिया में दिल्ली के किराड़ी और गुजरात के सूरत शहर की बताकर शेयर की जा रही है. असल में ये तस्वीर पंजाब के मानसा ज़िले की है और कम से कम 4 साल पुरानी है. इस तस्वीर को हालिया बताने वाले सोशल मीडिया के सभी दावे ग़लत हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.