दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के ख़िलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन को निशाना बनाते हुए कई फ़र्ज़ी दावे सोशल मीडिया में किये जा रहे हैं.

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गली के पीछे एक जोड़े को सेक्शुअल इंटरकोर्स करते हुए देखा जा सकता है. दावा है कि ये वीडियो शाहीन बाग़ का है. ट्विटर हैंडल ‘@Baburao71275507’ से शेयर किये गए इस वीडियो को इस आर्टिकल के लिखे जाने तक 1,500 बार रीट्वीट और 1 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

old porn video

ये क्लिप शेयर करते हुए लिखा गया है – “भैंस की👁️ ये क्या हो रिया है”🤔 जैसे जैस दिन बीत रहा है शाहीन बाग की सच्चाई सामने आने लगी है शाहिन बाग मे अब हिलती कारे नही सुजते%$#@()दिख रहे है मुल्ली के😍सोचने वाली बात ये है इतनी महगांई में ऊच्चकोटी का सामान 500 में कैसे ये तो लोकतंत्र के खिलाफ है तांडव करना होगा रे बाबा”‘!😛”

ट्विटर हैंडल @Indian91783856 ने वीडियो को कोट ट्वीट करते हुए लिखा -“18 वर्ष से कम आयु के लोग शाहीन बाग़ का ये वीडियो न देखे. देखिये शाहीन बाग़ के पीछे के डरे हुए लोग जो सीधे मदरसे से आते हैं.”

ये वीडियो फ़ेसबुक पर भी शेयर हो रहा है. फ़ेसबुक पेज ‘हिन्दू शेर हूं मैं’ ने ये वीडियो शेयर किया था, जिसे बाद में डिलीट कर लिया गया.

फ़ैक्ट-चेक

आसान सा रिवर्स इमेज सर्च करने से ये बात सामने आ जाती है कि एक पोर्नोग्राफ़िक वीडियो शेयर कर शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर निशाना साधा जा रहा है.

ये वीडियो अरेबिक वेबसाइट ‘anotepad.com’ पर 10 जुलाई, 2018 को शेयर किया गया था. जबकि शाहीन बाग़ में दिसंबर 2019 से विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

ये वीडियो हमने कई और पोर्न वेबसाइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर किया हुआ पाया.

इस तरह एक पुराने पोर्नोग्राफ़िक वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर कर शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर निशाना साधा गया है. इसके अलावा इससे पहले ऑल्ट न्यूज़ ने शाहीन बाग़ में सैकड़ों कॉन्डोम पाए जाने की ख़बर की भी पड़ताल की थी और उसे ग़लत पाया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.