आग की लपटों में झुलसते एक महिला और पुरुष का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि ये वीडियो किसान और मज़दूरों का है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने कृषि संबंधित 3 नए बिल संसद में पास किये हैं. इसके बाद पूरे देश में इन नए फ़ैसलों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. जगह-जगह पर किसान इन बिलों का विरोध कर रहे हैं. ट्विटर हैन्डल ‘@d_k1357’ ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मरते हैं किसान और मजदूर तो मरने दो, वह कोई सुशांत थोड़ी है। उजड़ता है खेत, खलिहान या आशियाना तो उजड़ने दो, कंगना का मकान/ऑफिस थोड़ी है।” आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 26 हज़ार व्यूज़ मिले हैं. वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए हम इसे आर्टिकल में शामिल नहीं कर रहे हैं.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने ये वीडियो इसी मेसेज के साथ शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ इस वीडियो की जांच सितंबर 2019 में ही कर चुका है जब ये भाजपा नेता द्वारा दलित युवक को ज़िंदा जलाने के दावे से शेयर हो रहा था. ये घटना उत्तर-प्रदेश के मथुरा की है. 29 अगस्त 2019 की हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दम्पति ने पुलिस स्टेशन में स्थानीय बाहुबली के खिलाफ़ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इस दम्पति का आरोप था कि पुलिस उनकी शिकायत पर सही से कार्रवाई नहीं कर रही है. इसकी वजह से 23 अगस्त 2019 को इस कपल ने सुरीर कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया था. रिपोर्ट बताती है कि ये दम्पति गंभीर रूप से जल गए गए थे जिसके कारण इन्हें दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल ले जाया गया था.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, “40 साल के जोगेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चंद्रवती सुबह 10 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. यहां उन्होंने ख़ुद पर केरोसीन डाल दिया. कोई कुछ कर पाता, इससे पहले ही उन्होंने खुद को आग लगा ली. कुछ ही मिनटों में, दोनों ज़मीन पर गिर गए. पुलिस समेत आस-पास के लोगों ने उन्हें कम्बल से बचाने की कोशिश की जिसके बाद दोनों को मथुरा के एक अस्पताल ले जाया गया.” ANI ने भी इस घटना के बारे में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी.
ऑल्ट न्यूज़ ने उस वक़्त SSP मथुरा के कार्यालय से संपर्क किया था जहां से इस मामले की पुष्टि की गई थी. ऑल्ट न्यूज़ को बताया गया – “आरोपी का कोई राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है. आरोपी और पीड़ित दोनों ठाकुर समुदाय के हैं. वे पड़ोसी थे और उनके घर के बाहर बहने वाली नाली को लेकर झगड़ा हुआ था.”
29 अगस्त 2019 के एक वायरल ट्वीट पर मथुरा पुलिस ने रिप्लाई करते हुए बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. मथुरा के SSP ने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ भी शिकायत दर्ज की गई थी.
थाना सुरीर पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले दम्पति के साथ दि0 23.08.2019 को हुई घटना मे वांछित चल रहे अभियुक्त सत्यपाल की गिरफ्तारी व दोषी पुलिसकर्मियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के सम्बन्ध में Ssp-Mta द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/kIyl8VR84z
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 29, 2019
हिंदुस्तान टाइम्स की 8 सितंबर 2019 की रिपोर्ट में बताया गया था कि इस दंपति की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई थी.
इस तरह, एक साल पहले पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदाह करते दंपति का वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर किसान/मज़दूर का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.