पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. इसी बीच कोरोना वायरस से जुड़े हुए कई दावे, तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए शेयर किये जा रहे है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी ही तस्वीर में हमें एक महिला दिखाई दे रही है जिसके साथ एक बच्चा भी है. महिला को पूरी तरह से प्रोटेक्टिव गियर से ढंका हुआ देखा जा सकता है. ये तस्वीर कोरोना वायरस से जुड़ी हुई बताकर शेयर हो रही है और साथ में लोगों से घर में ही रहने की सलाह भी दी गई है. साध्वी दया ठाकुर ने ये तस्वीर 24 मार्च को फ़ेसबुक पर शेयर की थी. उनकी इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 1,300 बार शेयर किया जा चुका है.
ये तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर, दोनों पर वायरल है. तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा जा रहा है -“कोई शब्द है आपके पास ?? इसी लिए कहता हूँ “घर में रहो” बस…😭😭😭 सच मे रुला देने वाली तस्वीर है ये…..”
फ़ैक्ट-चेक
गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने इस तस्वीर को तुर्की की एक वेबसाइट ‘gelecekegitimde’ के ट्विटर हैन्डल पर पाया. तस्वीर को 21 जुलाई 2019 को ट्वीट किया गया था. ट्वीट में बताया गया कि बच्चे को कैंसर है और महिला अपने बच्चे को प्रोटेक्टिव गियर पहन कर गले लगा रही है,
Kanser olan oğlunun kemoterapi tedavisinde ona çıplak elle sarılamayan bir annenin acısı…
Birçok şeyin kıymetini kaybedince anlayabiliyoruz maalesef, “dokunmak, sarılmak” gibi mesela.. 😔😔😔 pic.twitter.com/vlNrAvT6UB
— Gelecek Eğitimde (@gelecekegitimde) July 21, 2019
आगे सर्च करने पर हमें ये तस्वीर ‘pro.magnumphotos.com’ नामक वेबसाइट पर मिली. तस्वीर को वाशिंगटन के फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर का बताया गया है. वेबसाइट के मुताबिक, ये तस्वीर 1985 की है. बच्चा लेमिनार एयर फ़्लो रूम में है जिस वजह से माँ ने प्रोटेक्टिव गियर पहना हुआ है. बच्चे के इलाज में उसका बॉन मेर्रो ट्रांस्पलेंट होने वाला हैं.
इस तरह कैंसर से जूझ रहे बच्चे को गले लगाती मां की तस्वीर सोशल मीडिया में कोरोना वायरस से जुड़ी हुई बातकर शेयर की जा रही है.
कोरोना वायरस संक्रमण पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच गया है और इस बीमारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 16,000 हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के करीब 560 केस हो चुके हैं. इस संक्रमण के साथ-साथ इससे जुड़ी हुई गलत सूचनाएं और घरेलू नुस्खे भी प्रसारित हो रहे हैं. कई लोग जाने-अनजाने में इन पर विश्वास करके अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऑल्ट न्यूज़ लगातार इन गलत सूचनाओं की सच्चाई सामने लाता है. ऑल्ट न्यूज़ की साइंस टीम भी कोरोना से जुड़े हुए भ्रामक दावों की पड़ताल कर रही है. हम अपने पाठकों से अनुरोध करते है कि व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया में मिलने वाली किसी भी जानकारी पर आंखे बंद कर यकीन न करें. डॉक्टर की सलाह को फ़ॉलो करें और लॉकडाउन का पालन करें.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.