एक तस्वीर शेयर हो रही है जिसमें एक बच्ची उम्रदराज़ व्यक्ति के साथ बैठी है. दावा किया जा रहा है कि इस शख़्स का नाम शिवराज चतुर्वेदी है जिसकी शादी 10 साल की अनाथ बच्ची से हो रही है. सुमेध वहाने नाम के एक यूज़र ने ये तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है, “10 साल की अनाथ बच्ची अनीता का 40 साल के शिवनाथ चतुर्वेदी से विवाह करवाया गया, कैसे घटिया संस्कार है मनुवादियों के और लानत उस पंडित पर जिसने विवाह करवाया, लानत है उन लोगो पर जो भोज खाने गए,इसे तो जेल में होना चाहिए नाबालिक से शादी बलात्कार है ये ब्राह्मण नहीं जानते क्या.”
कई यूज़र्स ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर की है. वहीं कुछ का कहना है कि इस शख़्स ने अपने चचेरे भाई की मौत के बाद उसकी बेटी से शादी की है. तस्वीर पे लिखा है, “लो आ गया राम राज्य कहां गया भारतीय स्त्रियों का मान सम्मान.”
फ़ैक्ट-चेक
इस तस्वीर का रिर्वस इमेज सर्च करने से पाकिस्तान के बाग़ी टीवी की एक रिपोर्ट मिलती है. ये रिपोर्ट 18 अगस्त, 2020 की है.
ख़बर के मुताबिक इस 10 साल की बच्ची ने कुछ साल पहले अपने पिता को खो दिया था. उसकी मां ने बच्ची को उसके 40 वर्षीय चचेरे भाई तारिक महमूद के हाथ बेच दिया. शादी हो ही रही थी कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस बाल विवाह की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर ज़िले में राम काली इलाके में हुई. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एरी न्यूज़ ने भी मामले की खबर 18 अगस्त को छापी थी.
पाकिस्तान के चैनल जीएनएन टीवी ने इस मामले की वीडियो रिपोर्ट पब्लिश की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है, “40 वर्षीय तारिक महमूद को पुलिस ने हवालात में बंद कर दिया है. और इस शादी के गवाह बनने वाले जो लोग थे, जिन्होंने ये रिश्ता करवाया था, पुलिस उनकी तहकीक़ात कर रही है. और उनको भी जल्द ही जेल में डाला जाएगा.”
तो इस तरह पाकिस्तान में 10 साल की बच्ची की 40 साल के आदमी से शादी की एक तस्वीर को भारत का बताकर गलत दावे किए जा रहे हैं. साथ ही इसे शेयर करते हुए सांप्रदायिक ऐंगल देने के लिए काल्पनिक नाम दिये गए हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.