बॉलीवुड की जोड़ी करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की ‘नमो अगेन’ छाप वाली टी-शर्ट पहने हुए एक तस्वीर, सोशल मीडिया पर चल रही है।
Taimur Ali khan….
Not to miss his T Shirt 😊💕
Vry GuD EvnG….Posted by Joshi Mayuri on Wednesday, 8 May 2019
तैमूर की यह तस्वीर व्हाट्सएप पर भी उसी कैप्शन के साथ शेयर की गई है — ‘तैमूर अली खान….नॉट टू मिस टी -शर्ट’ – टी-शर्ट देखना ना भूलें।
फोटोशॉप की हुई है यह तस्वीर
तस्वीर पर एक बारीक़ नज़र डालने भर से यह पता लगाया जा सकता है कि यह फ़ोटोशॉप का कमाल है।
इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स-सर्च करने पर इसकी मूल तस्वीर मिल गई।
Kareena Kapoor snapped with son #TaimurAliKhan as she heads to cast her vote today pic.twitter.com/doyaPsijl6
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaOnline) April 29, 2019
जब दोनों तस्वीरों को एक साथ मिलाकर देखा गया, तो अंतर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। मूल तस्वीर में, तैमूर की टी-शर्ट में ‘नमो अगेन’ छाप नहीं है।
इससे पहले भी बॉलीवुड जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तस्वीर भी कुछ इसी अंदाज़ में फोटोशॉप की गई थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.