टाइम्स नाउ ने 19 अप्रैल को बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच केरला में भारी भीड़ की ख़बर चलाई.
Large gatherings seen in Kerala despite skyrocketing of COVID-19 cases.
Details by Vivek K. pic.twitter.com/MkgGX0Syqz
— TIMES NOW (@TimesNow) April 19, 2021
केरला में सोमवार को कोरोना के 13,000 नए मामले सामने आये थे. टाइम्स नाउ का ब्रॉडकास्ट केरला के वार्षिक त्यौहार त्रिशुर पूरम पर केरला की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के बयान को लेकर था. उन्होंने कहा था कि केरला में ये त्यौहार इस साल भी मनाया जाएगा. इस फ़ैसले की कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने आलोचना की. इसके बाद सरकार ने फ़ैसला लिया कि 23 अप्रैल को ये त्यौहार मनाया तो जाएगा लेकिन भारी भीड़ कहीं भी इकठ्ठा करने की अनुमति नहीं होगी. पाठकों को मालूम हो कि टाइम्स नाउ का ये ब्रॉडकास्ट सरकार के इस फ़ैसले से पहले दिखाया गया था.
टाइम्स नाउ ने केरला में भीड़ की बात करते हुए आंध्र प्रदेश का विज़ुअल दिखाया
चैनल ने जो विज़ुअल दिखाया था वो करनूल के कैरुप्पला गांव का है जहां हज़ारों की संख्या में लोग उगड़ी पर्व के बाद ‘गोबर फेंक मुकाबला’ कर रहे हैं. लोगों को एक-दूसरे पर गोबर फेंकते देखा जा सकता है. लोगों ने 15 अप्रैल को ये त्यौहार मनाया था और मीडिया ने इसपर रिपोर्ट भी किया था. लेकिन टाइम्स नाउ ने इसी को केरला की ख़बर में दिखा दिया.
टाइम्स नाउ ने खुद ही पहले लोकेशन को करनूल बताया गया, लेकिन केरला पर रिपोर्ट करते हुए आगे के विज़ुअल भी देखें जा सकते हैं जहां तारीख़ लिखी है, लेकिन जगह नहीं.
गोबर प्रतिस्पर्धा का बाकी विज़ुअल केवल 15 अप्रैल तारीख़ के साथ दिखाया गया. रिपब्लिक टीवी के ब्रॉडकास्ट में यही विज़ुअल 43 सेकंड, 1 मिनट 14 सेकंड, 1 मिनट 40 सेकंड और 1 मिनट 48 सेकंड पर देखे जा सकते हैं.
टाइम्स नाउ ने केरला के त्यौहार में भीड़ की बात करते हुए आंध्र प्रदेश के करनूल में मनाये गये त्यौहार के विज़ुअल दिखाए. पहले भी भारत-चीन समा विवाद पर रिपोर्टिंग करते हुए चैनल ने पुराना वीडियो दिखाया था.
हरियाणा के करनाल में हो रही वेब सीरीज़ की शूटिंग के दृश्य को लोगों ने असली घटना बताकर शेयर किया
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.