19 दिसंबर 2024 को शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में हुए हंगामे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के सांसदों पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया. इस घटना में भाजपा के 2 सांसदों को चोटे भी आयी थीं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी चोटिल हुए थे जिसकी शिकायत उन्होंने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर की थी. इसे लेकर मीडिया से बात कर रहे राहुल गांधी का एक क्लिप वीडियो भी शेयर किया गया और दावा किया गया कि राहुल गांधी ने कैमरा पर धक्का मुक्की करने की बात स्वीकार की है. हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ ने तफ़तीश करते हुए इस दावे को पूरी तरह से गलत पाया.
इस बीच, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक कथित वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में राहुल गांधी कुछ सेकंड्स में ही 140 नारियल हाथों से फोड़ते नज़र आ रहे हैं. कांग्रेस समर्थकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ये वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी को पावरफुल बता रहे हैं और साथ में बीजेपी पर तंज कसते हुए वीडियो को “धक्का नहीं लगा तो अस्पताल में है, अगर सच में लग जाता तो” जैसे मैसेज के साथ शेयर कर रहे हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट सुरेन्द्र राजपूत ने X(पूर्व ट्वीटर) पर वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,“सच में धक्का लग जाता तो?.”(आर्काइव लिंक)
सच में धक्का लग जाता तो?pic.twitter.com/Q8mIMay7ff
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) December 20, 2024
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आचार्य कन्फ्यूशियस ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,“अच्छा हुआ हल्का सा धक्का ही मारा, एकाध घूंसा मार देता तो खुपड़िया का कमल खिल जाता.“(आर्काइव लिंक)
अच्छा हुआ हल्का सा धक्का ही मारा, एकाध घूंसा मार देता तो खुपड़िया का कमल खिल जाता!
🤣🤣🤣🤦 pic.twitter.com/i6IwSSAyXN— आचार्य कन्फ़्यूशियस (@AchryConfucious) December 20, 2024
डिजिटल क्रिएटर परदीप कुमार शर्मा ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “धक्का नहीं लगा तो हस्पताल में है, अगर सच में लग जाता तो.” (आर्काइव लिंक – 1, लिंक – 2)
View this post on Instagram
ये वीडियो ऐसे ही मेसेज के साथ x (पहले ट्विटर) से लेकर फ़ेसबुक पर वायरल है.
फैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के बारे में ऑल्ट न्यूज़ ने जब न्यूज़ रिपोर्ट्स खोजी तो हमें राहुल गांधी द्वारा ऐसे नारियल तोड़े जाने के बारे में कोई खबर नहीं मिली. और न ही ऐसी कोई जानकारी मिली कि उन्होंने कब और कहा, ऐसे नारियल तोड़े थे. किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता द्वारा दिखाए गए ऐसे करतब के बार में मीडिया में खबर न हो ये लगभग असंभव है.
आगे, ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया तो इसी तरह के कुछ वीडियोज़ मिलें जिसमें अलग-अलग व्यक्ति ये करतब दिखा रहे हैं.
छानबीन जारी रखते हुए हमें 16 अक्टूबर 2023 को वायरल वीडियो का ओरिजनल शॉर्ट्स वीडियो यूट्यूब पर मिला. और इसका पूरा वीडियो 20 दिसंबर 2017 को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर, हिन्दी कैप्शन, “एक मिनट में सबसे ज़्यादा नारियल तोड़े गए” के साथ अपलोड़ किया हुआ मिला. (आर्काइव लिंक -1,आर्काइव लिंक -2)
साथ ही हमें एनडीटीवी इंडिया की 23 दिसंबर 2017 की न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, केरल के रहने वाले अभिश पी डोमिनिक ने महज 60 सेकेंड में 122 नारियल, अपने हाथों से तोड़े और ये कारनामा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. (आर्काइव लिंक)
वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रेब और ओरिजनल वीडियो के स्क्रीनग्रेब की तुलना करने से साफ होता हैं कि वायरल वीडियो मॉर्फ्ड वीडियो हैं.
जांच के दौरान हमें इसी तरह के एक वीडियो में veggle.AI लिखा मिला, मतलब राहुल गांधी का वायरल वीडियो हो या ऐसे ही बाकी वीडियोज़, इन सभी को AI की मदद से बनाया गया है. (आर्काइव लिंक)
कुल मिलाकर, AI की मदद से अभिश पी डोमिनिक के गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले वीडियो को मॉर्फ्ड कर उसमें राहुल गांधी को एडिट किया गया ताकि ऐसा लगे कि राहुल गांधी ने ये नारियल तोड़े थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.