सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सिपाहियों की बताकर कुछ तस्वीरें काफ़ी शेयर की जा रही हैं. कोलाज के रूप में दिख रही इन तस्वीरों में जवान बर्फ़ में सोते और पहरा देते हुए दिख रहे हैं. दावा है कि ये तस्वीर हिमालय के पूर्व में स्थित सियाचिन ग्लेशियर पर पहरा दे रहे भारतीय जवानों की हैं. रिटायर्ड आईजी बीएन शर्मा ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ ट्वीट की. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 2,900 बार रीट्वीट किया जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
One of theost Harshest conditions on this planet, soldiers facing at the highest battlefield Siachin. Other high altitude areas along LC and LAC are no different except the temperature is few celcius higher.
Jai Hind Ki Sena pic.twitter.com/soAvUyBCuC— 🇮🇳 BN Sharma, IG (Retd) (@BholaNath_BSF) December 19, 2020
अरुण पुदुर ने ये ट्वीट रीट्वीट किया है. पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर अरुण पुदुर ने गलत दावे शेयर किये हैं जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं.
फ़ेसबुक पेज ‘पुलिस न्यूज़ – इंग्लिश’ ने इसी दावे के साथ कोलाज पोस्ट किया है. (आर्काइव लिंक)
One of theost Harshest conditions on this planet, soldiers facing at the highest battlefield Siachin. Other high…
Posted by Police News – English on Saturday, 19 December 2020
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने दिसम्बर 2017 में इस तस्वीर के बारे में एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट पब्लिश की थी. उस वक़्त भाजपा सांसद किरण खेर ने ये कोलाज ट्वीट किया था. ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ये तस्वीरें रूस की सेना की हैं. दिसंबर 2014 की स्टॉप फ़ेक की फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट के मुताबिक, मूल तस्वीरें साल 2013 में शेयर की गई थीं.
आगे, सर्च करने पर हमें ये तस्वीरें रशियन वेबसाइट के साल 2012 के आर्टिकल में मिलीं.
फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ‘SMHoaxSlayer’ ने भी इस कोलाज को लेकर दिसंबर 2016 में एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट पब्लिश की थी.
कुल मिलाकर, बर्फ़ में सोते रशियन सिपाहियों की कम से कम 8 साल पुरानी तस्वीरें बार-बार सोशल मीडिया पर भारतीय सिपाहियों की बताकर शेयर की जा रही हैं.
पहले से वायरल है ये कोलाज
दिसम्बर 2017 में इस कोलाज को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया था. इस कोलाज के बारे में बताए जाने के बाद भी श्रद्धा ने इसे आर्टिकल लिखे जाने तक डिलीट नहीं किया है. (आर्काइव लिंक)
They freeze to make sure that we are warm. They protect to make sure that we feel safe. Can never thank you Jawaans enough. pic.twitter.com/z1Df4sw0dA
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) December 17, 2017
इसके अलावा, फ़ेसबुक पेज ‘Laughing Colours’ ने भी ये कोलाज पोस्ट किया था. इसे अब डिलीट कर दिया गया है. इस पेज ने पहले भी कई बात गलत जानकारियां शेयर की हैं जिन्हें आप इस डीटेल्ड रिपोर्ट में पढ़ सकते हैं.
पूर्व मंत्री की बेटी की शादी की तस्वीर नरेंद्र मोदी और जशोदा बेन की शादी की बताकर वायरल:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.