केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नाम एक उद्धरण का ABP न्यूज़ का स्क्रीनग्रैब, फेसबुक पेज ‘इंडिया रेसिस्ट‘ द्वारा शेयर किया गया। इसमें ईरानी के हवाले से कहा गया है, “अगर प्रधानमंत्री मोदी जी हारे तो में आत्महत्या कर लुंगी“। वायरल पोस्ट में उक्त चैनल द्वारा कथित रूप से प्रसारित समाचार रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट देकर, इस दावे की विश्वसनीयता दिखलाने का प्रयास किया गया है।
सोशल मीडिया यूज़र्स से इस स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता की पुष्टि करने का आग्रह करते यह तस्वीर, पत्रकार से फिल्म निर्माता बने अविनाश दास ने भी पोस्ट की।
ये सच्ची ख़बर है या फोटोशॉप है? कोई कंफर्म करे, प्लीज! pic.twitter.com/j2UdYUKeUy
— Avinash Das (@avinashonly) April 22, 2019
तथ्य-जांच
ईरानी के नाम से दिए गए बयान से संबंधित कीवर्ड सर्च का गूगल पर कोई परिणाम नहीं मिलता है। ईरानी द्वारा दिए गए इस तरह के बयान का सबसे पुराना संदर्भ जो मिला, उसमें कहा गया है, “जिस दिन प्रधान सेवक ‘नरेंद्र मोदी जी ने संन्यास लेने का फैसला किया, मैं भी भारतीय राजनीति छोड़ दूंगी“(अनुवाद)।
ऑल्ट न्यूज़ ने ABP न्यूज़ के वरिष्ठ संपादक पंकज झा से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि की, “हां, यह फॉटोशॉप किया हुआ स्क्रीनशॉट है“- (अनुवाद)।
इसके अलावा, हमें एबीपी न्यूज द्वारा प्रसारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो मिला, जिसमें से यह स्क्रीनग्रैब लिया गया हो सकता था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, ईरानी ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।
पूर्व में कई अवसरों पर, (1, 2, 3) सोशल मीडिया यूज़र्स को गुमराह करने के लिए प्रमुख समाचार चैनलों के स्क्रीनशॉट बदले अथवा संपादित किए गए हैं। ये बदले गए स्क्रीनशॉट यह विश्वास दिलाने के प्रयास के तहत चलाए जाते हैं कि उक्त बयान या घटना की मीडिया ने भी खबर की थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.