महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 29 जनवरी, 2022 को हिन्दू संगठनों ने 5 मांगे लेकर एक रैली का आयोजन किया. इस रैली में हिंदू जनजागृति समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल (VHP) जैसे संगठनों के नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पार्टी शिवसेना शिंदे गुट के कई नेताओं और विधायकों ने भाग लिया था. इसके बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महाराष्ट्र में हुई रैली में बाधा डालने का प्रयास किया था.
भाजपा कार्यकर्ता पंडित श्रीकांत उपाध्याय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदुओं की रैली में बाधा डालने का प्रयास किया. पुलिस की मुस्तैदी की वजह से सांप्रदायिक दंगा होने से बच गया. (आर्काइव लिंक)
#महाराष्ट्र में शांतिदूत ( #जिहादी ) हिंदुत्व की रैली में विघन डालने का प्रयास करने की कोशिश की। प्रशासन की मुस्तैदी से हिन्दू मुस्लिम दंगा होने से बच गया।
लेकिन सेकुलरो को यह शांति दूत की दिखते रहेंगे#सनातन_राष्ट्रीय_धर्म#सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_हैhttps://t.co/34sfbVe80X pic.twitter.com/uQMLGKWABw
— Pt. Shrikant Upadhyay (@shrikantryvbjp) January 31, 2023
रामपाल सिंह नाम के यूज़र ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
#महाराष्ट्र में शांतिदूत ( #जिहादी ) हिंदुत्व की रैली में विघन डालने का प्रयास करने की कोशिश की। प्रशासन की मुस्तैदी से हिन्दू मुस्लिम दंगा होने से बच गया।
लेकिन सेकुलरो को यह शांति दूत की दिखते रहेंगे#सनातन_राष्ट्रीय_धर्म#सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है pic.twitter.com/jGuikhHRnL
— RAMPAL SINGH (@RAMPALS48610642) January 31, 2023
भाजपा कार्यकर्ता तरूण भाटी ने वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
#महाराष्ट्र में शांतिदूत ( #जिहादी ) हिंदुत्व की रैली में विघ्न डालने का प्रयास करने की कोशिश की। प्रशासन की मुस्तैदी से हिन्दू मुस्लिम दंगा होने से बच गया।
लेकिन सेक्युलरों को यह शांति दूत ही दिखेंगे।@LSBjodhpur @KamalR_BJP#सनातन_राष्ट्रीय_धर्म#सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है pic.twitter.com/smI2tBThSf— 🇮🇳 Tarun Bhati 🕉️ (@TarunBhJodhpur) January 31, 2023
कई अन्य यूज़र्स ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
पड़ताल करने पर हमें मालूम चला कि ये वीडियो अप्रैल 2022 में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर का है. ऑल्ट न्यूज़ ने 2022 में इस वीडियो के साथ वायरल एक अन्य दावे का फ़ैक्ट-चेक किया था. जब भाजपा नेताओं ने और मीडिया आउटलेट्स ने मस्जिद से पथराव और बीयर की बोतलें फेंके जाने का झूठा दावा किया था.
Alarming Situation witnessed by Hindus yest’day in Nellore when stone pelting happened from Illegal mosque on ‘Hanuman Sobha Yatra’ also beer bottle was thrown on idol!
Shame !
Mr @ysjagan How long are you going to test the patience of Hindus?
AP need #buldozerjustice@HMOIndia pic.twitter.com/RbcsUPj1QB— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) April 25, 2022
शोभा यात्रा में मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और मस्जिद में मौजूद स्थानीय ने बताया था कि दोनों समुदाय के लोगों ने नारेबाज़ी की थी. और वहां पर नोकझोंक हुई थी जिसमें कुछ साइन दिखाए गए थे. मस्जिद से पत्थर या बीयर की बोतल नहीं फेंकी गई थी.
24 अप्रैल 2022 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में इस घटना के वक़्त हनुमान शोभा यात्रा नेल्लोर के अल कुद्दुस मस्जिद के सामने से गुज़र रही थी. नेल्लोर के तत्कालीन SP सीएच विजया राव ने एक वीडियो में बयान देते हुए कहा था, “एक पॉइंट पर शोभायात्रा मस्जिद क्रॉस कर रही थी. डीजे की आवाज़ कुछ तेज़ थी और बाइक की आवाज़ भी युवाओं ने तेज़ कर दी…और वे ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे. वहीं, मस्जिद के अंदर मौजूद लड़कों ने ‘अल्लाह ओ अकबर’ चिल्लाना शुरू कर दिया और कुछ साइन दिखाने लगे. सिवाय इसके कोई पत्थर कोई बोतल फेंकने की घटना नहीं हुई और न ही कोई झड़प हुई.”
कुल मिलाकर, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने अप्रैल 2022 में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हुई घटना को महराष्ट्र में हुए हिन्दू संगठनों की रैली से जोड़कर झूठे दावे के साथ शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.