लगभग दो मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे शख़्स कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय हैं. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को कुछ नेताओं और पत्रकारों के ख़िलाफ़ बोलते हुए सुना जा सकता है. वीडियो की शुरुआत होती है कांग्रेस पार्टी की आलोचना से और अंत में व्यक्ति कुल 100 लोगों को जेल में डालने की मांग करता है. एक ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो 11 नवम्बर, 2020 को शेयर किया है.
*Congress MLA Anil Upadhyay unknowingly spoke out, but spoke the complete truth. Make this VIDEO viral, so that the entire Nation can see it.*
👌🏻👌🏻👇👇 pic.twitter.com/A1zcna9Uc7— Sridhar Sadashiva Rao (@sadashiva_ra) November 11, 2020
अगस्त महीने से ये वीडियो कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से वायरल है.
कांग्रेस विधायक #अनिल #उपाधाय अनजाने में कह गया पर सही बोल दिया । इस VIDEO को इतना वायरल करो कि ये पुरा हिदुस्तान देख सके
Posted by Deepak Oberoi on Tuesday, 18 August 2020
हमने पाया कि ये वीडियो जुलाई से ट्विटर पर इसी दावे से वायरल है.
कांग्रेस विधायक अनिल उपाधाय अनजाने में कह गया पर सही बोल दिया इस VIDEO को इतना वायरल करो कि ये पुरा हिदुस्तान देख सके।👌🏻👌🏻A👆🏽👆🏽 pic.twitter.com/nGYIcnqVNT
— भीम सिंह सैनी( छोटा मोदी ) (@BHIMSIN25246977) July 24, 2020
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो में कांग्रेस या भाजपा के विधायक अनिल उपाध्याय हो ही नहीं सकते क्यूंकि इस नाम से कोई विधायक नहीं है. ये एक ऐसा काल्पनिक नाम है जो हर कुछ महीने में एक नए वीडियो के साथ वायरल हो जाता है. इस नाम से वायरल ऐसे कई वीडियोज़ की पड़ताल ऑल्ट न्यूज़ ने की है. जिसके लिंक्स नीचे दिये गए हैं.
1. महिलाओं द्वारा काल्पनिक भाजपा विधायक ‘अनिल उपाध्याय’ की पिटाई का झूठा दावा
2. CAA के बारे में बात करते भाजपा विधायक ‘अनिल उपाध्याय’? काल्पनिक नाम के साथ वीडियो वायरल
3. काल्पनिक राजनेता ‘अनिल उपाध्याय’ की CAA/NRC की आलोचना करते भाजपा नेता के रूप में वापसी
4. तथ्य-जांच: क्या कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं?
5. झूठा दावा, वायरल वीडियो: दलित युवक को भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय ने पीटा
नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में माय नेता (myneta.info) पर ‘अनिल उपाध्याय’ के नाम का सर्च परिणाम देखा जा सकता है. ये वेबसाइट चुनाव लड़ने वाले नेताओं का डेटा रखती है.
अब देखते हैं कि शेयर हो रहे वीडियो में दिख रहा शख़्स कौन है? वीडियो में स्क्रीन पर ‘द न्यूज़पेपर एक्सक्लूसिव’ (The Newspaper Exclusive) लिखा हुआ दिख रहा है.
हमने पाया कि यूट्यूब पर ‘द न्यूज़पेपर’ नाम का एक वेरिफ़ाइड चैनल है. इसके 5 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. हालांकि फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ये वेरीफ़ाइड नहीं है और फ़ॉलोवर्स की संख्या भी यूट्यूब की तुलना में काफ़ी कम है. इस चैनल ने 4 मार्च, 2020 को 11 मिनट का यही वीडियो अपलोड किया था. जिसमें इस व्यक्ति को प्रोफ़ेसर बताया गया है. वीडियो का टाइटल है, “Rahul Gandhi पर प्रोफेसर ने ऐसा क्या कहा कि लोगों ने गोद में उठा लिया | Delhi”
इस वीडियो में 8 मिनट तक वही व्यक्ति बात करते हैं जो अभी वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे हैं. इसके बाद कोई और कैमरे के सामने आ जा जाता है. लेकिन वीडियो में कहीं भी इस व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है. हमने ‘द न्यूज़पेपर’ से संपर्क किया और ये जानने की कोशिश की कि आखिर ये व्यक्ति हैं कौन. हमें जवाब मिला कि इनका नाम विनय कुमार सिंह है, जो दिल्ली से हैं और जनशक्ति पार्टी से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
हमने ‘माय नेता’ (myneta.info) वेबसाइट पर जब सर्च किया तो मालूम हुआ कि वो 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनशक्ति पार्टी की टिकट पर पटपड़गंज से चुनाव लड़ चुके हैं. भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अन्य जानकारी और एफ़िडेविट के साथ उनकी तस्वीर भी है. जो वीडियो में दिख रहे शख्स से मेल खाती है.
कुल मिलाकर, दिल्ली के जनशक्ति पार्टी के नेता विनय कुमार सिंह का वीडियो काल्पनिक नेता अनिल उपाध्याय का बताकर शेयर हो रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.